बस्तर ओलंपिक शांति,सुरक्षा,विकास और नई उम्मीदों की नींव डालेगा:अमित शाह
बस्तर ओलंपिक शांति,सुरक्षा,विकास और नई उम्मीदों की नींव डालेगा:अमित शाह
19 Dec 2024 | 10
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।बस्तर ओलंपिक समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेशवासियों के सामने स्पष्ट किया कि बस्तर ओलंपिक पूरे बस्तर के सभी सातों जिलों की उम्मीदों की पहचान बनने वाला है। बस्तर ओलंपिक आने वाले दिनों में बस्तर के विकास की यशगाथा लिखने वाला और नक्सलवाद पर अंतिम प्रहार करने वाला है। बस्तर ओलंपिक इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीदों की नींव डालने का काम करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में आज बस्तर बदल रहा है। नक्सलवाद का गढ़ बस्तर में जब 2026 में बस्तर ओलंपिक का आयोजन होगा तब पूरा देश कहेगा कि बस्तर बदल गया है। बदल रहा से बदल गया है की प्रक्रिया में बस्तर ओलंपिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।