हेमंत सोरेन सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण कृष्ण किशोर ने औटो संघ के प्रर्थना पत्र पर लिया संज्ञान
हेमंत सोरेन सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण कृष्ण किशोर ने औटो संघ के प्रर्थना पत्र पर लिया संज्ञान
19 Dec 2024 | 14
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर (पलामू)। हेमंत सोरेन सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने डाल्टनगंज शहर में ऑटो चालन पर लगे प्रतिबंध के विषय में ऑटो चालक संघ द्वारा दिए गए पत्र को लेकर उप विकास आयुक्त और नगर आयुक्त के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में सांसद सदस्य,जिले के सभी विधायक,चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित लोग शामिल होंगे।
यह कमेटी ऑटो चालान से जुड़े मुद्दों पर विचार करेगी और सर्वसम्मति से निर्णय लेगी। तब तक के लिए शहर में पूर्व की तरह ऑटो चालन बरकरार रखा जाएगा।