पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)। प्रखंड के एकमात्र ख्याति प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार छात्र विनिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने की।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया,छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।सरिया महाविद्यालय से आए शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सरिया महाविद्यालय,गिरिडीह और भद्रकाली महाविद्यालय के बीच छात्र विनिमय कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में सरिया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भद्रकाली महाविद्यालय के शिक्षकों और भद्रकाली महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सरिया महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा अध्यापन का कार्य किया गया।साथ ही दोनों महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न बिंदुओं पर कई प्रकार की जानकारी साझा की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन कार्यक्रम की दृष्टि से इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही जरूरी है।मंगलवार को ही महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र,गृहविज्ञान,मनोविज्ञान और समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में महात्मा गांधी का सत्याग्रह विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया।सेमिनार में वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह का महत्व और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं राखी कुमारी पिता अशोक राणा ग्राम पितीज़ और जूली कुमारी पिता कौशल कुमार दांगी ग्राम दादपुर को प्रशस्ति पत्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित मोहन सिन्हा और डॉक्टर संदीप कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ललित मोहन सिन्हा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सरिया महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग प्रो. अरुण कुमार,के अलावा डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, शायर निशा,अलका रानी जोजो,गायत्री प्रज्ञा पीठ धुना के श्यामानंद शर्मा,रामकिशन नायक,गंदौरी साहू,राम लखन ,दांगी, प्रो. जानकी प्रसाद दांगी,प्रो. ललित मोहन सिन्हा,प्रो. सकेंद्र मिस्त्री,प्रो. श्याम सुन्दर प्रसाद,डॉक्टर सुरेंद्रकुमार , प्रो. ललित कुमार सिंह,प्रो. कविता सिन्हा,प्रो. मधुबाला,प्रो. पंकज,डॉक्टर संदीप,प्रो. राकेश, प्रो. धीरेंद्र कुमार यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।