ऑउटसोर्सिंग द्वारा कार्यरत कर्मचारियों ने बकाया राशि क़ो लेकर सीएस से की मांग
ऑउटसोर्सिंग द्वारा कार्यरत कर्मचारियों ने बकाया राशि क़ो लेकर सीएस से की मांग
21 Dec 2024 | 8
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।चतरा सिविल सर्जन कार्यालय में कुछ ऑउटसोर्सिंग कमांडो फोर्स कम्पनी द्वारा कार्यरत कर्मचारियों ने सिविल सर्जन से पुराना बकाया राशि की मांग क़ो लेकर मुलाकात की।कर्मचारियों क़ा कहना है कि हम लोगों का पहले 2021 में जनवरी,फरवरी और 2024 में नवम्बर और दिसंबर महीने क़ा पैसा बकाया है,जिसे कम्पनी द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है।हम लोग दिन रात मेहनत करते हैं अगर इस तरह से इतना इतना दिन पेमेंट हम लोगों क़ा रोक दिया जायेगा तो हम लोग घर कैसे चलाएंगे, बच्चों क़ा फीस कैसे भरेंगे।इन्ही बातों क़ो लेकर सिविल सर्जन से मुलाकात कर लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया।वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि और जगहों पर पेमेंट हो रही है यहां पर भी कम्पनी वालों से बात हो गई है जल्द ही आप लोगों क़ो भी बकाया राशि क़ा भुगतान कम्पनी द्वारा कर दिया जायेगा।