पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित युवा महोत्सव झूमर 2024 का शुभारंभ चतरा महाविद्यालय में हुआ।इस मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों ने इस युवा महोत्सव में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम शुभारंभ से पहले शहर के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले फांसी हारी तालाब पर इस युवा महोत्सव में सम्मिलित विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग,संत कोलंबस महाविद्यालय हजारीबाग,मारखम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स हजारीबाग,केबी विमेंस कॉलेज हजारीबाग,अन्नदा कॉलेज हजारीबाग,गिरिडीह कॉलेज,टंडवा कॉलेज,भद्रकाली महाविद्यालय,सरिया कॉलेज,जीएम कॉलेज समेत कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की।
फांसी हारी तालाब से निकलकर युवा महोत्सव झूमर की सुंदर और मोहक झांकी चतरा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई चतरा महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंची।झांकी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने की मेजबानी कर रहे चतरा महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार झा समेत महाविद्यालय के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 18 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस युवा महोत्सव झूमर में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालय भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करने के उपरांत विनोबा भावे की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर चतरा महाविद्यालय की छात्राओं ने अभिनंदन गीत के साथ स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी विविध कलात्मक प्रस्तुतियों से आज के कार्यक्रम का आगाज किया। एक से एक मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम स्थल संगीतमय बना रहा। यह युवा महोत्सव का कार्यक्रम 20 दिसंबर तक चलेगा।