हिरणपुर बाजार में सरकारी जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

हिरणपुर बाजार में सरकारी जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

22 Dec 2024 |  1

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर बाजार के एक और दो नम्बर मार्केट और कमलघाटी रोड के मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। 

 

अतिक्रमण को हटाने के लिए लिट्टीपाड़ा बीडीओ सह सीओ संजय कुमार के नेतृत्व में हिरणपुर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडू दिलीप,एसडीपीओ पाकुड़ डीएन आजाद, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार,लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

 

प्रशासन ने सरकारी अतिक्रमण जमीन पर अभियान चलाकर खाली कराया। हिरणपुर सुभाष चौक से कमलघाटी मुख्य सड़क पर मवेशी हाट परिसर के दूसरे गेट तक अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं बाजार के एक व दो नम्बर मार्केट पर अवैध कब्जे को खाली किया गया। 

 

बता दें कि वन क्षेत्र कार्यालय परिसर से सुभाष चौक तक और कमलघाटी मुख्य सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन को खाली किया गया।इसके लिए सभी अतिक्रमित जमीन मालिकों को नोटिस की गई थी। वहीं लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन द्वारा माईकिंग कर अतिक्रमण जमीन को खाली करने की चेतावनी दी गई थी।

ट्रेंडिंग