अमित शाह के बयान को लेकर एसडीपीआई द्वारा किया गया एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन 

अमित शाह के बयान को लेकर एसडीपीआई द्वारा किया गया एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन 

22 Dec 2024 |  2

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को एसडीपीआई द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

प्रदर्शन के दौरान एसडीपीआई झारखंड महासचिव सह जिला परिषद सदस्य हंजेला शेख ने कहा कि आंबेडकर साहब के खिलाफ अमित शाह की टिप्पणी दलित समुदाय के प्रति उनके रवैये को दर्शाती है, वह धर्मनिरपेक्ष देश के गृह मंत्री बनने के लायक नहीं हैं।शाह को इस अपमानजनक टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और अगर वह माफी मांगने से इनकार करते हैं तो उन्हें गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।  

 

प्रदेश संगठन महासचिव हबीबुर रहमान ने कहा कि आज अमित शाह जिस पद को धारण किए हुए है वह देश के संविधान का ही देन है,जिसे डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने रचा है। 

 

प्रदर्शन के दौरान अमित शाह डाउन डाउन, अमित शाह इस्तीफा दो, आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा।कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाया गया।

ट्रेंडिंग