पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा। नववर्ष 2025 के आगमन पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने समस्त जिलेवासियों को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं दी है।साथ ही जिलेवासियों से अपील किया है कि नववर्ष 2025 के आगमन पर वनभोज एवं वाहन परिचालन के दौरान सावधानी बरतें,जलाशयों में स्नान करने/पानी में उतरने से बचें,पानी की गहराई की जानकारी नहीं होने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है,असावधानी या अतिउत्साह हमारे जीवन को संकट में डाल सकती है,स्नान के दौरान डैम,नदी आदि जलाशयों की गहराई का पता नहीं लगता,जिससे दुर्घटनाएं परिलक्षित हुई है। अतः पानी के आस-पास अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यक है।
उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि मौसम को देखते हुए नववर्ष के दौरान कोहरा होने की भी संभावना है।ऐसे में सावधानी पूर्वक वाहनों का परिचालन करें,वाहन चलाते समय या पिकनिक के दौरान शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के सेवन से बचें,विशेषकर शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं।
उपायुक्त ने कहा कि वनभोज के दौरान भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गढ़वा जिले के प्रमुख वनभोज स्थलों जैसे-अन्नराज डैम,सुखलदरी फाॅल,गुरूसेन्धू फाॅल,सतबहिनी फाॅल,सोन नदी,कनहर नदी,कोयल नदी के प्रमुख स्थानों सहित अन्य वनभोज स्थलों पर कर्मचारी एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है। विशेषकर 1 जनवरी को अपने प्रखण्ड अंतर्गत प्रमुख स्थलों पर अपने अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से सतत निगरानी रखते हुए स्वयं भी वनभोज,पिकनिक स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।अनुमण्डल पदाधिकारी गढ़वा,श्री बंशीधर नगर,रंका अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख वनभोज स्थलों एवं जलाशयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं शराब का सेवन कर वाहनों का परिचालन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।