पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने डीआरडीए के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण,मनरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
योजनाओं की असंतोष प्रगति पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, रोजगार सेवकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने सभी को जमीनी स्तर पर काम करने,सफाई नहीं देकर कार्य का संपादन करने, योजनाओं की निरंतर निगरानी करने,लंबित योजना को पूरा करने,डीएमएफटी फंड से ली जाने वाली योजनाओं के लिए ग्राम सभा कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण,मनरेगा,एनआरएम,बिरसा सिंचाई कूंप संवर्धन योजना,वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना,प्रोजेक्ट उन्नति,प्रधानमंत्री जनमन योजना के अलावा अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर,निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन,प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार,सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक,प्रखंड समन्वयक मौजूद थे।