प्रयागराज।पूरे विश्व में महाकुंभ के भव्यता की चर्चा है।महाकुंभ में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सात समंदर पार के लोग भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति के गुण गा रहे हैं।संगम नगरी में हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।सूत्रों से खबर है कि बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुम्भ में आने वाले हैं।पीएम 5 फरवरी को संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
महाकुंभ आएंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 10 फरवरी को महाकुंभ में आएंगी और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह संगम नगरी आएंगे।गृह मंत्री के प्रोग्राम का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है।इसमें संगम स्नान,गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है।गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
महाकुम्भ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।महाकुंभ में आने वाले इतने श्रध्दालुओं की गिनती आखिर कैसे होती है।साथ ही यह सिर्फ अनुमान है या फिर इसके पीछे किसी सटीक मेथड का भी इस्तेमाल किया जाता है।बता दें कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की गिनती करने के लिए क्या-क्या तकनीक अपनाई जाती रही हैं।
कैसे हो रही श्रध्दालुओं की गिनती
इस बार महाकुंभ बेहद खास है,क्योंकि हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है,क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं।इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है। महाकुम्भ में आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है।ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए योगी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है। इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है।
योगी सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है।इस टीम का नाम क्राउड असेसमेंट टीम है।यह टीम रियल टाइम बेसिस पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती कर रही है और इसके लिए ऐसे खास कैमरों की मदद ली जा रही है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से श्रध्दालुओं की गिनती कर रहे हैं। श्रध्दालुओं को स्कैन कर रहे हैं,यह कैमरे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरों को स्कैन करते हैं और वहां मौजूद भीड़ के हिसाब से यह अनुमान लगाते हैं कि कितने घंटे में कितने लाख श्रध्दालु महाकुंभ में आए हैं।
इस समय महाकुंभ में 1800 कैमरे लगे हैं।इसके अलावा यही टीम श्रध्दालुओं की गिनती करने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है,जिनसे एक निश्चित क्षेत्र में भीड़ के घनत्व को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि एक दिन में कितने श्रध्दालु महाकुंभ के आयोजन में शामिल हो रहे हैं,कितने श्रध्दालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।