पैनी कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खबर पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान,जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया जांच का आदेश
पैनी कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खबर पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान,जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया जांच का आदेश
22 Jan 2025 | 6
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। जिले के विद्यालयों में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन मिले।प्रकाशित खबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैनी कला में छात्र छात्राओं द्वारा मध्यान भोजन का बहिष्कार करते हुए बेहतर पठन पाठन के लिए शिक्षक की मांग की जा रही है। इस खबर को उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा
पैनी कला विद्यालय की जांच के पश्चात शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मेरे और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हंटरगंज के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैनी कला हंटरगंज का जांच किया गया।जांचोपरांत यह पाया गया कि विद्यालय में दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया था पुनः आज दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है। पूर्व से इस विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थापित हैं। वर्तमान में प्रतिनियोजन के बाद विद्यालय में कुल 6 शिक्षक है।विद्यालय का पठन-पाठन एवं मध्यान भोजन सुचारू रूप से संचालित पाया गया। विद्यालय में कुल 228 छात्र छात्राएं नामांकित है,जिसमें जांच के क्रम में 175 छात्र छात्राएं उपस्थित पाए गए।