वरिष्ठ पत्रकार मनोज कपरदार को मिलेगा जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार मनोज कपरदार को मिलेगा जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान
22 Jan 2025 | 4
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।जानेमाने लेखक,पत्रकार और कला समीक्षक मनोज कुमार कपरदार को वर्ष 2025 का जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान प्रदान किया जायेगा।सम्मान देने का निर्णय जयशंकर प्रसाद विचार मंच द्वारा लिया गया है। यह सम्मान मनोज कुमार कपरदार को रांची के गोस्सनर कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 30 जनवरी को प्रदान किया जायेगा।
बता दें कि यह सम्मान विगत नौ वर्षो से लगातार झारखंड के ख्याति प्राप्त साहित्यकारों को दिया जाता है। मनोज कुमार कपरदार को यह सम्मान कला -संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिये प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और उपहार प्रदान किया जायेगा।महाकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती पर जयशंकर प्रसाद विचार मंच उत्कृष्ट रचनाकर्म के आधार पर हर वर्ष यह सम्मान देती है। मनोज कुमार कपरदार झारखंड के कलाकारों और कलाकृतियों पर निरंतर लेखन कार्य कर रहे हैं। इनके लेखन से झारखंड की कला को एक राष्ट्रीय पहचान मिली है।