राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजेश ने जीता स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजेश ने जीता स्वर्ण पदक

22 Jan 2025 |  3

 

 पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरकट्ठा। गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के राजेश कुमार ने दसवीं कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कैडेट अंडर 33 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपने स्कूल और पूरे जिले में परचम लहराया है। इस उपलब्धि के साथ राजेश का चयन आगामी 27 से 30 जनवरी को होने वाली सातवीं राष्ट्रीय स्तर कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया।बता दें कि यह प्रतियोगिता कोटला विजय भास्कर इंदौर स्टेडियम,हैदराबाद -तेलंगाना में होने वाली है। इसमें झारखंड राज्य का अपने वर्ग में नेतृत्व करने के लिए राजेश का चयन किया गया। 

 

स्कूल के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मोहम्मद गुलाम हसन ने बताया कि राजेश की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत,परिवार का सहयोग और विशेषकर स्कूल के निदेशक डॉक्टर इंद्रदेव प्रसाद भारती का है। जिन्होंने हमेशा राजेश का हौसला बढ़ाया और उनके सफलता में हमेशा हर तरीके से साथ देते रहे। हाल ही में राजेश ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्कूल गेम्स जो कि विदिशा मध्य प्रदेश में हुआ था उसमें रजत पदक प्राप्त किया था।झारखंड ओलिंपिक संग की तरफ से उन्हें 60000 का नगद पुरस्कार भी इस उपलब्धि के लिए दिया जाएगा। 

 

राजेश की सफलता पर स्कूल में खुशी का माहौल है ।साथ ही निदेशक डॉ इंद्रदेव प्रसाद भारती, प्रधानाचार्य स्वाती रंजन  ताइक्वांडो प्रशिक्षक गुलाम हसन, सिनाई अशोक बरनवाल, हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार और स्कूल के सभी शिक्षकों ने राजेश को बधाई दी।

ट्रेंडिंग