महाकुंभ:नाबालिग बच्ची का साधु के साथ वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दो पर रिपोर्ट दर्ज

महाकुंभ:नाबालिग बच्ची का साधु के साथ वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दो पर रिपोर्ट दर्ज

22 Jan 2025 |  10

 

प्रयागराज।पूरे विश्व में महाकुंभ के भव्यता की चर्चा है।महाकुंभ में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सात समंदर पार के लोग भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति के गुण गा रहे हैं।संगम नगरी में हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।महाकुंभ शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर रोज नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। खासकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबरों की सक्रियता बढ़ गई है।साधु-संतों से कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।कई वीडियो तो वायरल भी हो गए। इन्हीं में से एक वीडियो को भ्रामक बताते हुए उसे बनाने वाले यूट्यूबरों पर महाकुंभ नगर की पुलिस सख्त हो गई है।पुलिस ने दो यूट्यूबरों (इंफ्लुएंसर) के खिलाफ सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ और एक नाबालिग बच्ची की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोतवाली थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है।

 

कुंभ पुलिस के अनुसार भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव की 12-13 साल की नाबालिग बच्ची 16 जनवरी को घर से बिना बताए मेला पहुंच गई थी।अखाड़ा क्षेत्र में घूमते हुए साधु संजय गिरि से मुलाकात हुई।संजय गिरि बच्ची से पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी बीच इंफ्लुएंसर नाजनीन अख्तर और सूरज यश कुमार पहुंच गए। दोनों ने बच्ची और साधु का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चला दी।इसकी जानकारी होने पर कोतवाली थाने में अखाड़ा थाना प्रभारी भाष्कर मिश्रा की तहरीर पर नाजनीन अख्तर और सूरज यश कुमार के खिलाफ धारा 298 बीएनएस व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गया है। 

 

इस बारे में डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भदोही की नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है। सोशल मीडिया पर दो लोगों ने भ्रामक खबर व वीडियो प्रसारित किया था। इन लोगों के खिलाफ कुम्भ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक अन्य यूट्यूबर लड़की के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग हो रही है।यह लड़की वीडियो में कांटे वाले बाबा को परेशान करती हुई दिखाई दे रही है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांटे वाले बाबा जमीन पर बैठकर दान के पैसे समेट रहे हैं। इस बीच एक लड़की खड़े होकर उनसे पैसे मांगती है,लड़की कहती है कि आपको पैसों की क्‍या जरूरत है,ये पैसे मुझे दे दो।इस पर बाबा कहते हैं कि उनके घर में बच्‍चे हैं पर लड़की उनसे लगातार बहस कर रही है।सोशल मीडिया पर लोग लड़की की करतूतों का विरोध जता रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।लोगों ने लिखा कि कांटे वाले बाबा पिछले 40-50 साल से कुंभ में आ रहे हैं। लोग इन्हें कुछ पैसे देते हैं। जिसे बाद में कांटे वाले बाबा उठा लेते हैं। इस लड़की ने अति की इंतहा कर दी है। इस लड़की ने बाबा को रोने पर मजबूर कर दिया। लड़की ने कांटे वाले बाबा का विडियो बनाया। पैसा लेने को लेकर उन्हें जलील किया। ये शर्मनाक है। ये बदतमीजी है। प्रशासन को ऐसे असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

ट्रेंडिंग