वाराणसी।पटना-कोटा एक्सप्रेस पर आतंकी हमले की धमकी से हड़कंप मच गया।काशी होकर अयोध्या की तरफ जा रही ट्रेन की मंगलवार शाम कैंट रेलवे स्टेशन पर पौने दो घंटे तक रोककर गहन तलाशी ली गई।जीआरपी,आरपीएफ और कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त रूप से एसएलआर (लगेच कम ट्रेन मैनेजर कोच) से लेकर सभी बोगियों की गहन तलाशी की। जांच में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु न मिलने पर राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना की गई।
मंगलवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मोहम्मद साकिब नाम की आईडी से पटना-कोटा एक्सप्रेस में 5 से 6 आतंवादी मौजूद होने और लगेज कोच और पिछले कोचों पर हमला करने की धमकी मिली।धमकी भरी पोस्ट में ये भी लिखा था कि 2025 में ट्रेन को बेपटरी कराकर भारी दुर्घटना कराई जाएंगी।इस पर रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां और इंटेलिजेंस विंग अलर्ट हो गई,जिस समय धमकी मिली ट्रेन बिहार को क्रास कर यूपी में एंट्री कर चुकी थी।
ट्रेन में आतंकी हमले की धमकी पर रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों के साथ वाराणसी पुलिस भी अलर्ट हो गई।ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचने से पहले ही फोर्स प्लेटफार्म पर मुस्तैद थी।स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता,एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव डॉग स्क्वायड, बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) के साथ ट्रेन पहुंचने के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर 6 मौजूद थे।प्लेटफार्म नंबर 6 पर जैसे ट्रेन पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने उसे घेर लिया।फोर्स हर एक कोच में घुस गई।अत्याधुनिक उपकरणों से बोगियों के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।यात्रियों के सामानों की भी तलाशी ली गई।इस दौरान भारी फोर्स देखकर यात्री सहम गए। हालांकि अधिकारियों ने रूटीन चेकिंग की बात बताई तो सभी संयत हुए।
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि ट्रेन में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली।ट्रेन को शाम 6:40 बजे रवाना कर दिया गया। इंस्टाग्राम की आईडी की जांच भी कराई जा रही है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुम्भ के पलट प्रवाह से कैंट स्टेशन पर जीआरपी,आरपीएफ के साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी लगाए गए हैं।इस समय महाकुम्भ की वजह से यात्रियों की संख्या भी अधिक है।पटना-कोटा एक्सप्रेस पर आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।ट्रेनों,प्लेटफार्मों,यात्री हाल, सर्कुलेटिंग एरिया,होल्डिंग एरिया समेत अन्य जगहों पर सुरक्षाकर्मी पैनी नजर रख रहे हैं।ट्रेन एस्कॉर्ट के जवानों को भी कोचों की निरंतर जांच का निर्देश दिया गया है।