अमर शहीद अजीत कुमार सिंह को दी गई श्रद्धांजलि,लोगों ने किया नमन

अमर शहीद अजीत कुमार सिंह को दी गई श्रद्धांजलि,लोगों ने किया नमन

05 Feb 2025 |  7

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)।वीर सपूत शहीद अजीत कुमार सिंह के शहादत दिवस पर ग्राम बिशनपुर,झापा पंचायत में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 2013 में अपराधियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए अजीत कुमार सिंह को याद करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग,सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

 

श्रद्धांजलि सभा मंगलवार सुबह 10 बजे शहीद अजीत सिंह चौक पर आयोजित हुई,जहां लोगों ने उनकी वीरता और बलिदान को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद अजीत कुमार सिंह ने समाज और देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 

स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की कि शहीद के नाम पर कोई सार्वजनिक स्थल या संस्थान बनाया जाए, ताकि उनकी वीरता और बलिदान की गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर सके।बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अजीत सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके सम्मान में नारे लगाए। 

 

इस मौके पर सीओ संजय यादव,थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश,अरविन्द सिन्हा,विरेन्द्र सिंह,केशरी नायक,रामाशीष सिंह,विकास यादव,सुरेन्द्र पाण्डेय, देवकुमार दांगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग