पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,हजारीबाग।एचजेडबी आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की भव्य पूजा अर्चना अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई।विद्यार्थियों,कर्मचारियों के साथ पूरा आरोग्यम परिवार ने भक्तिभाव से मां सरस्वती की आराधना की और विद्या,बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंगलवार सुबह से ही संस्थान में पूजा की तैयारियां जोरों पर थीं।शंख ध्वनि और वेद मंत्रों के उच्चारण से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।मां सरस्वती की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया था,जहां दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।विद्यार्थियों ने भजन और सरस्वती वंदना शामिल थी।
पूजन के उपरांत संस्थान की ओर से खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया,जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों,आरोग्यम परिवार के सभी लोग और आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं,जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।विद्यार्थियों ने पारंपरिक गीतों की धुन पर झूमकर त्योहार को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें संस्थान के सभी सदस्यों ने आहुतियां दीं और मां सरस्वती से ज्ञान,विद्या और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। जब मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई गई तो पूरा माहौल भावुक हो गया।जय मां सरस्वती,अगली बरस तू जल्दी आना के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।विद्यार्थियों की आंखें नम थीं,लेकिन हर्षोल्लास और भक्ति का यह संगम सभी के मन में सदा के लिए स्मरणीय बन गया।
इस अवसर पर निर्देशक हर्ष अजमेरा ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती ज्ञान,विद्या और बुद्धि की देवी हैं। उनकी कृपा से ही हमें सीखने,समझने और आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।यह पर्व हमें शिक्षा और संस्कृति के प्रति हमारे दायित्व की याद दिलाता है।हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और समाज सेवा में भी अग्रणी रहें।
हर्ष अजमेरा ने कहा कि इस भव्य आयोजन में सभी की भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी परंपराओं और संस्कारों के प्रति जागरूक है।मैं संस्थान के सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों और कर्मचारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि मां सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे।हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग आगे भी इस तरह के सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
प्रशासक जया सिंह ने कहा की बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, सृजन और नई ऊर्जा का प्रतीक है। मां सरस्वती की कृपा से हमारे विद्यार्थियों में बौद्धिक एवं नैतिक विकास होता है, जो उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है। इस पावन अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वे अपने जीवन में शिक्षा और संस्कारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
जया सिंह ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक रूप से सशक्त बना रहा है, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ रहा है। आज का यह आयोजन दर्शाता है कि हमारी युवा पीढ़ी परंपराओं को सहेजते हुए, अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो रही है। मैं इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई देती हूं।