यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले आईसेक्ट विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले आईसेक्ट विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

05 Feb 2025 |  7

यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले आईसेक्ट विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

 

बेटियों की अहमियत को लेकर पेश किया गया लघु नाटक लाचारी ने खूब वाहवाही बटोरी 

 

विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध :डॉ मुनीष गोविंद 

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,हजारीबाग।आईसेक्ट विश्वविद्यालय सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके नायक और कुलसचिव डॉक्टर मुनीष गोविंद के हाथों सम्मानित किया गया। 

 

बता दें कि 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित 38वां पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में प्राध्यापिका कुमारी सीमा और शिवदेव कुमार के नेतृत्व में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के 27 विद्यार्थियों ने 17 विधाओं में भाग लिया था,जिसमें पांच पुरस्कार अपने नाम किए थे।

 

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके नायक ने कहा कि विद्यार्थियों के समावेशी विकास के लिए जरूरी है कि शिक्षा के साथ साथ खेल-कूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ निरंतर खेल-कूद व सांस्कृतिक आयोजन कराए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों का समावेशी विकास हो सके। 

 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुनीष गोविंद ने कहा कि यह सुखद क्षण है कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यूथ फेस्टिवल में न केवल भाग लिया बल्कि पांच पुरस्कार जीतकर अपनी काबिलियत भी पेश की। उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों से ही विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

 

इस दौरान आईसेक्ट इंटर कॉलेज और आईसेक्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य और गायन प्रस्तुत किए।इस बीच प्राध्यापिका कुमारी सीमा के निर्देशन में परफॉर्मिंग आर्ट्स के विद्यार्थियों सुरेंद्र कुमार सुदेश,आशिया प्रवीण,कृष्णा दांगी और पम्मी विश्वकर्मा की ओर से समाज में बेटियों की अहमियत को लेकर लाचारी नामक लघु नाटक पेश किया गया,जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा।साथ ही कहा कि ऐसे नाटकों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा सकता है। 
आखिर में यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

प्रशस्ति पत्र पाने वाले विद्यार्थियों में निधि कुमारी,कृष्णा कुमार दांगी,आनंद कुमार कुशवाहा,मंजू कुमारी,पल्लवी राणा,निशि शर्मा,पवन दास,शैली सुमन,ऋतिक राज,साहिल सेन गुप्ता, विकास कुमार,निलेश कुमार,अंशु सेन गुप्ता,दीपक कुमार, नलिन कुमार,आर्यन कुमार,रोहित राज गुप्ता,माधवी राज, शालिनी कुमारी,वाशू कुमारी,रोशनी कुमारी,स्वप्निल आर्या, अंशु कुमारी,कुमारी दिव्या राणा,क्रांति कुमारी,भीम कुमार, किशुन दास और आयुष सेन गुप्ता के नाम शामिल हैं। 

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले विद्यार्थियों में दिवाकर, अर्शी नाज़,काजल मेहता,राज नंदिनी,त्रिशा सिंह,स्वाति कुमारी,राखी यादव,सदफ नाज,मुस्कान कुमारी,ज्योति कुमारी,करिश्मा कुमारी,प्रियंका कुमारी के नाम शामिल हैं। 

 

मंच संचालन एनएसएस समन्वयक डॉक्टर रोजीकांत व मानविकी विभाग एचओडी सबा प्रवीण ने किया। मौके पर सभी प्राध्यापक -प्रध्यापिकाओं और कर्मियों के साथ-साथ कई विद्यार्थी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग