हजारीबाग प्रेस क्लब में धूमधाम से संपन्न हुआ मां सरस्वती पूजन,पारंपरिक रीति रिवाज से मां सरस्वती को दी गई विदाई

हजारीबाग प्रेस क्लब में धूमधाम से संपन्न हुआ मां सरस्वती पूजन,पारंपरिक रीति रिवाज से मां सरस्वती को दी गई विदाई

05 Feb 2025 |  13

हजारीबाग प्रेस क्लब में धूमधाम से संपन्न हुआ मां सरस्वती पूजन,पारंपरिक रीति रिवाज से मां सरस्वती को दी गई विदाई

 

श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य,मां सरस्वती को हाथों में लेकर झील घाट पहुंचे हजारीबाग प्रेस क्लब के सदस्य

 

अबीर-गुलाल और शंखनाद के बीच निकली भव्य विसर्जन शोभायात्रा

 

हजारीबाग प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह आयोजन समाज में ज्ञान,श्रद्धा और सद्भाव का संदेश देता है:सांसद मनीष जायसवाल

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,हजारीबाग।हजारीबाग प्रेस क्लब द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक और भव्य रूप से मां सरस्वती पूजन उत्सव का आयोजन किया गया।क्लब के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह उत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। 

 

सोमवार को प्रेस क्लब भवन परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की गई।विद्या,बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन पूरे समर्पण और आस्था के साथ किया गया।भक्तों ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और प्रकाश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। 

 

मंगलवार को विशेष हवन और पूजन का आयोजन किया गया,जिसमें क्लब के सदस्यों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हवन की पवित्र अग्नि में आहुति देकर मां सरस्वती से सबके उज्जवल भविष्य और समृद्धि की कामना की गई।मां का आशीर्वाद लेने के लिए अपर समाहर्ता संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार, परिमल कुमार, विभिन्न थाना के प्रभारी, सहित कई लोगों ने माता सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

 

पूजन के पश्चात विसर्जन यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें क्लब के सभी सदस्य और पदाधिकारी पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ शामिल हुए।मां सरस्वती की प्रतिमा को फूल मालाओं से सुसज्जित कर श्रद्धापूर्वक विदाई दी गई।विसर्जन यात्रा प्रेस क्लब भवन परिसर से झील घाट तक निकाली गई। क्लब के सभी सदस्य मां की प्रतिमा को हाथों में उठाए जयकारे लगाते हुए झील घाट पहुंचे,अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर उत्सव मनाते हुए नजर आए, शंख की ध्वनि से वातावरण अनुकूलित हुआ।पूरे मार्ग में जय मां सरस्वती,अगले बरस तू जल्दी आना जैसे भक्तिमय उद्घोष गूंजते रहे। ढोल नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालु भक्तों के उत्साह ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। झील घाट पहुंचकर मां सरस्वती की आरती उतारी गई,जहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।श्रद्धालुओं ने मां से पुनः अगले वर्ष शीघ्र आने की प्रार्थना की और पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को झील में विसर्जित किया। 

 

विसर्जन यात्रा से पूर्व सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सभी ने सामूहिक रूप से खिचड़ी महाप्रसाद का आनंद लिया, जिससे भक्ति, एकता और सौहार्द का अनूठा दृश्य देखने को मिला। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की भावना ही भारतीय समाज की विशेषता है।

 

हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह और सचिव विस्मय अलंकार ने इस भव्य आयोजन के लिए सरस्वती पूजा कमेटी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों, पदाधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम इतिहास में एक यादगार अध्याय बन गया।बता दें कि इस आयोजन ने न केवल हजारीबाग जिले, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रेस क्लब द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के पारंपरिक आयोजनों से समाज में संस्कृति, अध्यात्म और एकता का संदेश फैलाया जाता है।

 

पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा की मां सरस्वती की कृपा से इस वर्ष का पूजन एवं विसर्जन समारोह भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। अबीर-गुलाल, शंखनाद और श्रद्धा के माहौल में भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ माता को विदाई दी। यह आयोजन हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। मैं समस्त पूजा समिति, प्रेस क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम इतनी भव्यता से संपन्न हो सका।

 

हजारीबाग प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भव्य और पारंपरिक सरस्वती पूजा और विसर्जन समारोह की प्रशंसा करते हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने वीडियो क्लिप के माध्यम से कहा कि मां सरस्वती के पूजन और विसर्जन का यह भव्य आयोजन हमारी संस्कृति, परंपरा और सामूहिक एकता का अनुपम उदाहरण है।ज्ञान और विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की कृपा से यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम बना। 

 

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं आयोजन समिति के सभी गणमान्यजन इस शुभ अवसर पर बधाई के पात्र हैं, जिनके समर्पित प्रयासों से यह समारोह इतने गरिमामय और भव्य रूप में संपन्न हुआ।उन्होंने कहा कि हजारीबाग प्रेस क्लब न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस प्रकार के आयोजन समाज में समरसता, सद्भाव और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सशक्त करने का कार्य करते हैं। 

 

सांसद मनीष जायसवाल ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों, श्रद्धालुओं और हजारीबाग प्रेस क्लब के परिवार को इस सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया और मां सरस्वती से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ट्रेंडिंग