वस्त्र मंत्रालय ने 50 बांस हस्तशिल्पियों के बीच निःशुल्क उन्नत औजार का किया वितरण 

वस्त्र मंत्रालय ने 50 बांस हस्तशिल्पियों के बीच निःशुल्क उन्नत औजार का किया वितरण 

16 Feb 2025 |  26

वस्त्र मंत्रालय ने 50 बांस हस्तशिल्पियों के बीच निःशुल्क उन्नत औजार का किया वितरण 

 

चंदनक्यारी प्रखण्ड अंतर्गत बांस हस्तशिल्पियों के विभिन्न गांवों को क्राफ्ट विलेज के रूप में किया जाएगा विकसित

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चंदनक्यारी (धनबाद)।चंदनक्यारी प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों में कार्यरत बांस हस्तशिल्पियों के सहयोग के लिए बिरसा क्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी का निर्माण किया गया है।कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार और राष्ट्रीय डिज़ाइन केंद्र नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में प्रखण्ड विकास सभागार में बोकारो के चंदनक्यारी प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामों से आए 50 बांस हस्तशिल्पियों को उन्नत औजार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार वर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदनक्यारी और विशिष्ट अतिथि भुवन भास्कर सहायक निदेशक हस्तशिल्प देवघर द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रवज्वलित कर किया गया। 

 

मुख्य अतिथि अजय कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए कहा कि हस्तशिल्प विभाग चंदनक्यारी प्रखण्ड में बांस हस्तशिल्पियों के विकास एवं उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क औजार वितरण कार्यक्रम को  उत्तम अवसर बताया और हस्तशिल्पियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम हस्तशिल्पियों के कौशलता को निखारने और उनकी उत्पादकता और आमदनी को बढ़ाने में सहायक साबित होगी। 

 

सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर ने बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामों से आए बांस हस्तशिल्पियों को निःशुल्क औजार दिया गया है।औजारों का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य हस्तशिल्पियों को उन्नत औज़ार के जरिये उत्पादकता बढ़ाने,समान गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन में सहायता करना है।भुवन भास्कर ने हस्तशिल्पियों से स्वयं सहायता समूह निर्माण कर काम करने को कहा जिससे उन्हें कच्चा माल के क्रय,उत्पादन और विपणन करने में सहायता प्राप्त होगी।विभाग द्वारा चंदनक्यारी प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों में कार्य कर रहे बांस हस्तशिल्पियों के सहयोग के लिए बिरसा क्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी का निर्माण किया गया है। 

 

कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों के बीच विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मॉडल प्रोड्यूसर क्लस्टर, शिल्पी पहचान पत्र, गांधी शिल्प बाजार, प्रदर्शनी, स्वयं सहायता समूह, ई-कॉमर्स पोर्टल, मुद्रा लोन, इत्यादि विषयों पर विस्तृत इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

प्रोड्यूसर कंपनी की विशेषता बताते हुए विकास कुमार , प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इसके बनने से यहां के बांस कारीगरों को उत्पादन, विपणन, विक्रय और निर्यात करने में सहायता मिलेगी।इस मौके पर किशोर रजक, ज़िला उद्यमी समन्वयक, बोकारो टिंकरहाट फाउंडेशन के कुणाल, कोलकाता के डिजाइनर सुमन्ता बक्शी, जन जागरण केंद्र के अश्वनी कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में 50 से अधिक बांस शिल्पी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग