पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पश्चिम बंगाल प्रभारी पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अपना 30वां जन्मदिन बड़कागांव कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीच केक काटकर मनाया। इससे पूर्व अंबा प्रसाद ने बड़कागांव महुदी पहाड़ बुढ़वा महादेव शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।
छात्राओं को संबोधित करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि बच्चियां पढ़ लिखकर समाज के लिए प्रेरणादायक बनें। हर किसी में कुछ न कुछ कला छुपी होती है। अपनी कला को निखारते हुए समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे।किसी भी क्षेत्र में आज बेटियां पीछे नहीं है।
अंबा प्रसाद ने कहा कि जब मैं विद्यालय के छात्राओं के बीच पहुंचती हूं तो मैं भी अपने छात्र जीवन को याद कर आनंदमय हो जाती हूं।
इस अवसर पर कलम,कॉपी,टाॅफी और केक का वितरण भी किया।इस मौके पर वार्डेन किरण कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो, पदुम साव,गौतम कुशवाहा, रोहित सिंह, श्याम भार्गव, गौतम वर्मा, दशरथ प्रसाद, आनंद कुमार, श्रीकांत निराला सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे।