रामगढ़ में 1 अप्रैल को मंगला शोभायात्रा को लेकर प्रचार वाहनों को किया गया रवाना

रामगढ़ में 1 अप्रैल को मंगला शोभायात्रा को लेकर प्रचार वाहनों को किया गया रवाना

26 Mar 2025 |  112

रामगढ़ में 1 अप्रैल को मंगला शोभायात्रा को लेकर प्रचार वाहनों को किया गया रवाना

 

रामगढ़ विधानसभा,बड़कागांव विधानसभा और मांडू विधानसभा में प्रचार वाहन भ्रमण करेंगे: भोपाली 

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रामगढ़। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ द्वारा मंगलवार को सुभाष चौक के पास स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रचार वाहनों को झंडा दिखाकर श्रीराम के जय घोष के साथ रवाना किया गया। 

 

महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 1 अप्रैल को रामगढ़ में भव्य मंगला शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। भोपाली ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारी के तहत कुल पांच प्रचार वाहन रामगढ़ जिले की रामगढ़ विधानसभा, बड़कागांव विधानसभा और मांडू विधानसभा में भ्रमण करेंगे। इन प्रचार वाहनों का मुख्य उद्देश्य श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के आयोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना और महोत्सव के प्रति जनसमूह में उत्साह बढ़ाना है।

 

धर्मेंद्र साव भोपाली ने बताया कि प्रचार वाहन पूरे जिले में घूमते हुए इस ऐतिहासिक अवसर की अहमियत पर प्रकाश डालेंगे। भोपाली ने कहा कि रामगढ़ में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीराम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।मंगला शोभा यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिलेगा। इस अवसर पर मंदिरों और गली-मोहल्लों व पूरे रामगढ़ में भव्य सजावट और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। 

 

धर्मेंद्र साव भोपाली ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस धार्मिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।

 

 महासमिति की ओर से यह भी आग्रह किया गया है कि रामगढ़ जिले के सभी क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

 

 मौके पर मुख्य रूप से महासमिति के महासचिव विशाल जयसवाल, मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा,संरक्षक संतु भाई मानिक, रंजन फौजी, विजय जायसवाल, राबिन गुप्ता, प्रोफेसर संजय सिंह,सोनम कुमारी, सुजीत सोनकर सहित अन्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग