पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार। महुआडांड थाना परिसर में रामनवमी ईद और सरहुल त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक की शुरुआत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों और उपस्थित सभी समाज के लोगा से होने वाले कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। साथ ही झड़ा जुलूस का रूट चार्ट और अखाड़े का लाइसेंस वालंटियर का नाम थाना में जमा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने सड़कों पर बह रही गंदे नाली के कारण त्यौहार के समय हो रही परेशानियों की तरफ प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया। वही मौजूद पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की बाते कही और लोगों से आग्रह किय अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें,नाले में कूड़े प्लास्टिक ना डालें।बैठक में उपस्थित प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधी ने लोगों को संबोधित करते हुए सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया की डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा,सोशल मीडिया समेत उपद्रवी तत्वों पर पुलिस प्रशासन अपनी नजर बनाए रहेगी,किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है,ऐसी कोई सूचना मिलती है तो पहले पुलिस को इसकी जानकारी दें।
अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के जुलूस से हम भक्ति और शक्ति का प्रदर्शन करते हैं। नशे में झूम रहे व्यक्ति के पास ना तो शक्ति होती है और ना भक्ति। इसलिए त्यौहार के दौरान नशे का सेवन न करें।