जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित

जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित

17 Apr 2025 |  27

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही थाना परिसर में बुधवार को जिलास्तरीय जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया।इस विशेष शिविर में अनुमंडल क्षेत्र से आम नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतें रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ जोहान टुडू ने की। 

 

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल,बरही सीओ अमित किस्कू, चौपारण सीओ संजय यादव,बरकट्ठा सीओ श्रवण कुमार झा सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।वहीं बरही इंस्पेक्टर आभास कुमार, बरही सर्किल इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर कुमार, बरकट्ठा सर्किल इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, पदमा थाना प्रभारी राणा बहादुर प्रताप सिंह, बरकट्ठा थाना प्रभारी मुकेश भोक्ता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार और महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप भी मौजूद रहे। 

 

एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि बरही थाना परिसर में आयोजित शिविर में कुल 25 मामले आए, जिसमें बरही थाना से संबंधित 19, चलकुशा थाना से संबंधित 1, बरकट्ठा थाना से संबंधित 1, पदमा थाना से संबंधित 1, चौपारण थाना क्षेत्र से संबंधित 3 व गोरहर थाना व महिला थाना से कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ।उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जमीन संबंधित मामले आए हैं, जिसे संबंधित सीओ को जल्द निपटारा करने की बात कहीं गई।

 

 एसडीओ जोहान टुडू ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों को सुनना और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। प्रत्येक शिकायत को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि इस तरह के शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास की भावना मजबूत होती है और समाधान की प्रक्रिया को गति मिलती है। 

 

शिविर में मोहम्मद जावेद अख्तर, हरि यादव, प्रकाश यादव, मोहम्मद तौकीर रजा समेत कई फरियादी अपने अपने मामलों को लेकर आवेदन दिया। इसके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक बादल हेम्ब्रम, नरेंद्र पांडेय, रंजीत भगत, सीआई रितलाल रजक, सुरेंद्र पासवान, निशांत कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने शिविर में सहयोग किया। बरही थाना के कर्मी अनिमेश कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, गणेश यादव, सकलदेव यादव, बिनोद राम, घनश्याम पासवान, सकलदेव पासवान और सत्यानंद दास भी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग