काशी में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें,54 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ब्रह्मोस का किया जिक्र,विपक्ष पर कसा सियासी तंज

काशी में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें,54 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ब्रह्मोस का किया जिक्र,विपक्ष पर कसा सियासी तंज

02 Aug 2025 |  16

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आए।पीएम ने 2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने किसानों,खिलाड़ियों सहित सेना के जवानों की वीरगाथा का जिक्र किया।पीएम ने विपक्ष पर भी सियासी तंज कसा।पीएम काशी में करीब साढ़े तीन घंटे तक रहे।

 

पीएम मोदी ने जनसभा में नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की।पीएम ने भोजपुरी में कहा कि सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिले के अवसर मिलल हाै,हम काशी के हर परिवारजन के प्रणाम करत हई।पीएम ने खासताैर से ऑपरेशन सिंदूर और किसानों की मेहनत और उनकी परियोजनाओं का जिक्र किया। 54 मिनट के भाषण में पीएम ने 10 बड़ी बातें कही।

 

बाबा और मां की कृपा से पूरा हुआ ऑपरेशन सिंदूर 

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महादेव और मां गंगा के आशीर्वाद से ही सफल हो पाया है।हमने अपनी बहनों के सिंदूर का बदला ले लिया,जो कहा था वह किया।

 

यादव बंधुओं के जलाभिषेक का किया जिक्र

 

पीएम मोदी ने कहा कि सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ का यादव बंधुओं ने जिस प्रकार से जलाभिषेक किया वह काफी विहंगम दृश्य था।वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन सिर्फ काशी में ही देखने का मिल सकता है।पीएम ने कहा कि काशी में अब तक लाखों भक्तों ने बाबा का विश्वनाथ का दर्शन किया। मंदिर और स्थानीय प्रशासन इस परम पावन कार्य में भगवान शिव और मां गंगा के भक्तों का सहयोग करती रहे।

 

देश के 9.70 करोड़ किसानों को मिला लाभ

 

पीएम मोदी ने काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी किया।इस बार 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई। इसका लाभ काशी के 2.21 लाख किसानों को भी मिला। इससे पहले पीएम 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी।

 

जल जीवन मिशन से होगा फायदा

 

पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया,जिसमें मुख्य रूप से 269.10 करोड़ फोरलेन वाराणसी-भदोही मार्ग है।पीएम ने बताया कि इससे प्रयागराज समेत पूर्वांचल के जौनपुर,मिर्जापुर,मऊ,गाजीपुर,बलिया समेत कई जिलों में सफर आसान हो जाएगा। पीएम ने‌ कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण 129.97 करोड़ रुपये से किया गया।

 

तीसरी अर्थव्यवस्था पर जोर

 

पीएम मोदी ने कहा कि अब देशवासी सिर्फ भारत में ही बनी हुई चीजों का ही उपयोग और खरीदारी करने की आदत डाल लें,हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं,आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है,अस्थिरता का माहाैल है,दुनिया के देश भी अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतवासियों को चाहिए कि मेड इन इंडिया लिखे हुए सामानों की ही खरीदारी करे।

 

गंगईकोंडा चोलपुरम की बताई गाथा

 

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर का भी जिक्र किया। पीएम ने कि यहां दक्षिण भारत के चोल काल की चिरस्थायी मूर्तियों का भंडार है।एक हजार साल पुराने इस ऐतिहासिक मंदिर में मैं गया था,ये मंदिर देश की शैव परंपरा का एक प्राचीन केंद्र है।पीएम ने कहा कि ये मंदिर हमारे देश के महान प्रसिद्ध राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था।राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगा जल मंगवाकर यहां चढ़ाया और उत्तर को दक्षिण जोड़ा था।हजार साल पहले अपनी शिवभक्ति और शैव परंपरा के जरिए राजेंद्र चोल ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत का उद्घोष किया था।आज काशी तमिल संगमम के जरिए मैं इस सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं।

 

युवाओं को प्रतियोगिताओं से जोड़ने की अपील

 

काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगता, सांसद रोजगार मेला के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे कई आयोजन देशभर में होने वाले हैं।सरकार के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से पीएम ने अपील की कि वे इन प्रतियोगिताओं में जनभागिदारी बढ़ाएं। युवा पीढ़ी को जोड़ कर इन प्रतियोगिताओं का क्रियान्वयन करें।

 

यूपी में बनेंगे सेना के हथियार

 

पीएम मोदी ने यूपी में मिसाइलें और सेना के हथियार बनाने की भी बात कही।पीएम ने कहा कि यूपी में जब से भाजपा सरकार आई है तब से यहां निवेशकों का आकर्षण बढ़ा रहा है।आने वाले दिनों में यूपी में ऐसी कई कल-कारखाने बनेंगे, जहां देशवासियों का हुनर दिखेगा।यहीं पर सेना के हथियार बनाए जाएंगे। इससे यूपी में और रोजगार बढ़ेगे। 

 

विपक्ष को भी लिया आड़े हाथ

 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग अक्सर कहते थे कि मोदी की योजनाएं एक दिन बंद हो जाएंगी।मैं काशी के मालिकों से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा की कोई भी सरकारी योजना बंद हुई।मोदी सरकार को लेकर सपा-कांग्रेस लगातार अफवाहें फैलाती रही। आज भी विपक्ष के लोग यही काम कर रहे हैं।पीएम ने कहा कि आज बिना रुकावट के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं। 

 

देवी-देवताओं को मंच से किया प्रणाम

 

पीएम मोदी ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में मैं अक्सर मां गंगा का जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कराने के लिए सोचता हूं।मार्कंडेय बाबा के मंदिर में भी दर्शन के लिए सोचता हूं,लेकिन मेरे जाने से अन्य भक्तों को दिक्कत हो जाएगी। इसलिए मैं यहीं से बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और मार्कंडेय महादेव का प्रणाम करता हूं।

ट्रेंडिंग