ब्रह्मकुमारी बहनों की ओर से रविवार को होगा अलौकिक रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन

ब्रह्मकुमारी बहनों की ओर से रविवार को होगा अलौकिक रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन

03 Aug 2025 |  16

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजाद नगर स्थित मुख्य सेवा केंद्र में रविवार शाम 5 बजे अलौकिक रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जहां भाई-बहन के प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सदस्य,विभिन्न संगठनों के सदस्य,पत्रकार और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

 

इस संबंध में ब्रह्मकुमारी आरती ने बताया कि यह कार्यक्रम रक्षा बंधन के त्यौहार को एक नए दृष्टिकोण से मनाने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है,जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग और आत्म-सुधार के माध्यम से लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करता है। 

 

ब्राह्मकुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज में समरसता और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है।प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आध्यात्मिक शिक्षा और राजयोग के माध्यम से लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और सामाजिक सेवा व जनजागरूकता के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश करता है।

ट्रेंडिंग