पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़।शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 20वीं किस्त की राशि की सम्मान राशि का हस्तांतरण के अवसर पर जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम किसान के लाभुकों को लाइव टेलिकास्ट दिखाया गया। इस टेलिकास्ट पर सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
जिला स्तर का कार्यक्रम आत्मा सभागार,संयुक्त जिला कृषि भवन,प्रखंड परिसर,पाकुड़,प्रखंड कार्यालय पाकुड़,हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा,अमड़ापाड़ा,महेशपुर और पाकुड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से लाइव टेलिकास्ट को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया और सुना गया।
इस मौके पर जिला स्तर पर मुहम्मद शमीम अंसारी,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक द्वारा उपस्थित कृषक मित्र और किसानों को पीएम किसान,बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मिलेट मिशन योजना के तहत प्रोत्साहन योजना,स्वाइल हेल्थ कार्ड आदि योजना के बारे में जानकारी दिया गया।
कृषक मित्र को फसल बीमा का फार्म भरने,जरुरी कागजात की आवश्यकता,फसल क्षति/नुकसान का क्लेम आदि की पूर्ण जानकारी दिया गया।स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत मिट्टी नमूना लेने के लिए भी विस्तार से जानकारी दी गई। मोबाइल एप पर तकनीकी प्रशिक्षण और किसान मित्र से प्रैक्टिकल कराया गया।
मिलेट मिशन योजना अंतर्गत प्रोत्साहन के रूप मे मिलेट फसल और ज्वार,बाजरा,मरूआ आदि की फसल किसानों द्वारा लगाने पर इस खरीफ मौसम में प्रति एकड़ 3000 रूपए राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को अपनी मिलेट फसल का प्रज्ञा केंद्र मे फसल का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जांचोपरांत सही पाने पर इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा।जिला स्तर पर इस लाइव टेलिकास्ट कार्यक्रम में डीसीओ, पणन सचिव एवं सभी अंचल से अंचलाधिकारी, बीसीओ, बीपीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक,किसान मित्र समेत अन्य उपस्थित रहे।