18 माह से कमीशन न मिलने पर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सड़कों पर उतरे, सीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

18 माह से कमीशन न मिलने पर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सड़कों पर उतरे, सीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

03 Aug 2025 |  13

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के पाकुड़ जिला अध्यक्ष अब्दुस सलाम ने राज्य भर के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के 18 महीने का बकाया कमिशन के भुगतान और अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन सौंपने के पहले सैकड़ों जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने गांधी चौक से लेकर समाहरणालय तक एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला।ज्ञापन में लिखा गया था कि कोरोना अवधि की बकाए राशि के साथ मार्च 2023 से सितंबर 2023 एनएफएसए दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक के कमीशन की राशि का अपडेट नहीं हुआ। इसी तरह 18 माह से कमीशन का भुगतान नहीं होना विक्रेताओं के लिए काफी आर्थिक संकट पैदा कर रहा है।राज्य के विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है क्योंकि 18 माह का कमीशन के साथ-साथ गंभीर बीमारी से ग्रस्त और लाचार विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति को हस्तांतरण ना होना सरकार की नाकामी है। इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के रिपेयरिंग के नाम पर विक्रेताओं से 1700 से 2200 रुपए जबरन वसूली करना सहित कई समस्याओं का ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।झारखंड राज्य में पायलट योजना के तहत स्मार्ट पीडीएस योजना लागू है,जिसमें कई त्रुटियां देखी जा रही है। 

 

अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने बताया की राज्य के 25,269 जन वितरण प्रणाली के विक्रेता विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है और उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इसके बावजूद भी विक्रेताओं द्वारा सरकार की अन्य योजनाओं को पूरा करने में सहयोग किया जा रहा हैं।विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री से कमीशन भुगतान करने की दिशा में अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग