यूपी के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी,NER ने 4 वंदेभारत का भेजा प्रस्ताव

यूपी के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी,NER ने 4 वंदेभारत का भेजा प्रस्ताव

05 Aug 2025 |  18

 

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है।गोरखपुर से आगरा फोर्ट के बीच जल्द वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी।पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने आगरा सहित गोरखपुर से चार वंदेभारत चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है,इसमें गोरखपुर-आगरा फोर्ट,लखनऊ से जयपुर,बनारस से जबलपुर और इज्जतनगर से चंडीगढ़ तक वंदेभारत दौड़ेगी।प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगने की संभावना है। स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

 

पूर्वांचल में गोरखपुर रेलवे का बड़ा केंद्र है।गोरखपुर से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन होता हैं।हर ट्रेन का गोरखपुर में ठहराव है।यही वजह है कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन चाह रहा है कि इस रूट पर अधिक से अधिक वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जाएं। वंदेभारत के लिए गोरखपुर में शेड बनाने के लिए बोर्ड सहमत हो गया है।हालांकि अभी औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है,लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के पहले मिल जाएगी।

 

रेल प्रशासन ने पहले ही जमीन चिह्नित कर ली है।ट्रेनिंग सेंटर के पीछे रेलवे की पर्याप्त जमीन है।रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में गोरखपुर-आगरा फोर्ट के बीच वंदेभारत चलाने की मांग की गई है। प्रस्ताव के अनुसार ट्रेन गोरखपुर से आगरा फोर्ट के बीच सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़कर) चलेगी।

 

ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5.15 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन आगरा फोर्ट से दोपहर 2.30 बजे चलकर रात 11 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। प्रस्ताव में लखनऊ-जयपुर के बीच भी वंदेभारत के संचालन की मांग की गई है। यह ट्रेन आगरा से होकर जयपुर जाएगी और वापसी में भी आगरा रुकेगी।

ट्रेंडिंग