भारतीयों ने मलेशिया में सूर्य उपासना कर लोक आस्था का महापर्व छठ भक्ति भाव से मनाया

भारतीयों ने मलेशिया में सूर्य उपासना कर लोक आस्था का महापर्व छठ भक्ति भाव से मनाया

30 Oct 2025 |  22

भारतीयों ने मलेशिया में सूर्य उपासना कर लोक आस्था का महापर्व छठ भक्ति भाव से मनाया



मलेशिया गीता आश्रम में लोक आस्था के पर्व पर भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रजरप्पा। भारतीय मूल के बिहार के निवासी बिहार कल्चरल एसोसिएशन द्वारा मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर के प्रसिद्ध आश्रम मंदिर परिसर में मलेशिया के गीता आश्रम भवन मलेशिया में लोक आस्था महापर्व छठ भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। 36 घंटे तक कठिन जप,तप और व्रत कर चलने वाला निर्जला उपवास का त्यौहार भक्ति भाव के साथ विदेश मे भी मनाया गया,सजावट पंडाल के सुंदर व्यवस्था रहता है।



भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक मलेशिया में सनातन धर्म के प्रति आस्था दिखाई।भारतीय मूल के बिहार के निवासी लोगों ने मलेशिया में रहकर व्यवसाय और नौकरी से जुड़कर भारतीय संस्कृति की पहचान को जीवित रख मिशाल कायम किया है और अपने धर्म के प्रति आस्था व्यक्त किया।मलेशिया में रोजगार और नौकरी कर निवास करने वाले सैंकड़ों महिला पुरुष,छठव्रतियों ने अपनी अपनी सूप डाला में पूजन सामग्री सजाकर कठिन सूरजदेव की उपासना की।गीता आश्रम भवन परिसर में सामूहिक रूप से मिलकर विधि विधान से पूजा अर्चना किय।जलभरा टब मे डुबकी लगाई और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।



पूजा अर्चना के दौरान सोमवार शाम छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया,जबकि सोमवार शाम अस्ताचलगामी और मंगलवार को सुबह उदयमान भगवान भाष्कर को श्रद्धालूओं ने अर्घ्य दिया और अर्घ्य देकर भक्तों ने भगवान सूर्यदेव से अर्जी कर अपने जीवन के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की मनोकामनाएं की।आस्था का महापर्व पर पूजा स्थल मे बिजली की रंग बिरंगी रोशनी की बेहतर सुविधा रही।छठ मैया की महिमा भरी भक्ति गीत से आश्रम में गुंजायमान रहा भक्ति भाव से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व को लेकर मलेशिया के गीता भवन मे पूजा को लेकर काफी चहल पहल रही और भक्ति का माहौल बना रहा।इस अवसर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।



इस मौके पर छठ व्रतियों में मुख्य रूप से सुनीता तिवारी, कंचन राजन,भारती वर्मा राजीव आदि दर्ज़नों लोग शामिल रहे।मलेशिया की राजधानी में आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका बिहार कल्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष अलोक सिन्हा सचिव कुंदन राजन, समिति के सदस्यो मे राजेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजीव दुबे, इशिता व सुजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।


ट्रेंडिंग