उपायुक्त ने जिले में संचालित समाज कल्याण योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

उपायुक्त ने जिले में संचालित समाज कल्याण योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

30 Oct 2025 |  20

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में मातृ वंदना योजना,सावित्री बाई फुले योजना,आंगनबाड़ी सेवाओं और पोषण कार्यक्रमों की स्थिति पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।



उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मातृ वंदना योजना में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर स्पष्ट नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिनों के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। सावित्री बाई फुले योजना के अंतर्गत 18-19 वर्ष की सभी पात्र युवतियों के लंबित आवेदनों को शीघ्र सीडीपीओ लॉगिन से स्वीकृत करने और आगामी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान व्यापक जन-जागरूकता के साथ अधिक आवेदन संग्रहित करने के निर्देश दिए।



उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा जिले में सेविका-सहायिका के रिक्त पदों को अगली बैठक से पूर्व भरने और सभी पेंडिंग कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर प्रखंड स्तरीय समीक्षा की प्रतिलिपि जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। लगातार असंतोषजनक कार्य करने वाली सेविकाओं के विरुद्ध स्पष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए तीन बार चेतावनी के बाद चयनमुक्त करने के निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त ने ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस के लिए अनुमानित बजट उपलब्ध कराने और आंगनबाड़ी भवन निर्माण के संबंध में एक सप्ताह के अंदर ग्राम सभा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने पर चतरा ग्रामीण की सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तथा जवाब तलब किया गया।

समर अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग को सख्ती से सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को एमटीसी केंद्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों के नियमित भर्ती व मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।



बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि,जिला क्षेत्रीय प्रबंधक (समर अभियान) शंभू बड़ाईक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


ट्रेंडिंग