आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का उपायुक्त समीरा एस ने की समीक्षा 

आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का उपायुक्त समीरा एस ने की समीक्षा 

30 Oct 2025 |  19

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर,पलामू।उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया।समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अक्टूबर का राशन उठाव और वितरण,झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना,नवीन राशन कार्ड वितरण,चना दाल वितरण,राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी,पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।साथ ही डीएसडी की गोदामवार समीक्षा की गयी।



बैठक में डीएसओ प्रीति किस्कू ने विभिन्न इंडिकेटरों से उपायुक्त एस को अवगत कराया।उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण,कार्ड अपडेट,लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें।



बैठक में उपायुक्त एस द्वारा पीवीटीजी योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए पीवीटीजी समूहों के बीच शतप्रतिशत राशन वितरण कराने की बात कही।इस दौरान कई एमओ द्वारा बताया गया कि सभी लाभुकों के बीच अक्टूबर माह का राशन वितरण कर दिया गया है।कुछ स्थानों पर पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री नहीं हो पायी हैं। उपायुक्त ने कहा कि एक भी पीवीटीजी लाभुक बगैर राशन के नहीं रहे,यह सुनिश्चित होना चाहिये।



बैठक में उपायुक्त एस ने बीएसओ लॉगिन में पेंडिंग एप्लीकेशन की समीक्षा की।सभी एमओ को उनके लॉगिन में पड़े आवेदनों को डीएसओ लॉगिन में फॉरवर्ड करने की बात कही।तत्पश्चात डीएसओ लॉगिन में पड़े आवेदनों की भी जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी प्रखंड में राशन से जुड़ी कोई परेशानी आती है तो वे अनिवार्य रूप से डीएसओ को सूचित करें।वहीं पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन पर बल दिया।



इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम,विभिन्न एजीएम व एमओ उपस्थित रहे।


ट्रेंडिंग