उपायुक्त ने खनन चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

उपायुक्त ने खनन चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

30 Oct 2025 |  19

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के विभिन्न खनन चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मजिस्ट्रेटों से उनके अपने क्षेत्राधिकार में किए जा रहे निरीक्षण कार्यों,वाहनों की जांच,ओवरलोडिंग की स्थिति,अवैध खनन और परिवहन पर नियंत्रण की कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली।स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 



उपायुक्त मनीष कुमार ने चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक वाहन की जांच की जाए।साथ ही राजस्व हानि रोकने हेतु सतर्क निगरानी रखी जाए और नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।उपायुक्त ने कहा कि खराब पड़े सभी सीसीटीवी कैमरों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त किया जाए। साथ ही सभी चेकपोस्टों पर A, B, C, D रोटेशनल ड्यूटी व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। 



उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यदि किसी भी चेकपोस्ट पर लापरवाही या गलत कार्य करते हुए कोई पदाधिकारी या कर्मी पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण रिपोर्ट एवं कार्रवाई विवरण जिला खनन पदाधिकारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।खनन विभाग और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके।


ट्रेंडिंग