आस्था की शक्ति:छठ घाट पर ट्रेन रोककर लोको पायलट ने लिया छठ का प्रसाद
                    
                    
                        आस्था की शक्ति:छठ घाट पर ट्रेन रोककर लोको पायलट ने लिया छठ का प्रसाद
                    
                    
                        
                            30 Oct 2025 |  22
                        
                        
                        
                        
                        
                    
                    
                    
                         
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,प्रेमनगर( हाता)। छठ महापर्व की अनुपम आस्था और लोक संस्कृति का एक अविस्मरणीय दृश्य मंगलवार सुबह प्रेमनगर हाता छठ घाट पर देखने को मिला।टाटा-बदामपहाड़ रेलमार्ग पर गुजर रही ट्रेन के लोको पायलट ने अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन करते हुए छठ घाट के पास ट्रेन को कुछ क्षणों के लिए रोक दिया।यह नजारा देखकर घाट पर मौजूद सभी श्रद्धालु आश्चर्यचकित और भाव-विभोर हो उठे।
घाट पर उपस्थित छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने तुरंत लोको पायलट के पास जाकर छठ मैया का पवित्र प्रसाद दिया। लोको पायलट ने सम्मान के साथ प्रसाद ग्रहण किया और फिर हाथ जोड़कर छठ मैया को नमन किया।नमन करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
इस अनोखे दृश्य ने छठ पर्व की महानता को एक बार फिर सिद्ध कर दिया।उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा,छठ मैया की महिमा अपरंपार है, उनके आशीर्वाद से कोई अछूता नहीं रहता।यह क्षण आस्था, भक्ति और लोक संस्कृति के अटूट बंधन का जीवंत उदाहरण बन गया।