बरही विधानसभा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ

बरही विधानसभा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ

30 Oct 2025 |  24

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण (हजारीबाग)।बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौपारण निवासी उमाशंकर अकेला आज गुरुवार को राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।जानकारी के अनुसार उमाशंकर अकेला गुरुवार सुबह चौपारण अपने आवास से रांची के लिए रवाना होंगे,जहां प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में वे औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे। 



सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,वरिष्ठ नेता के. राजू, सोनिया गांधी,राहुल गांधी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता केशव महतो कमलेश समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। 



उमाशंकर अकेला के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से बरही और चौपारण क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है। समर्थकों में उत्साह का माहौल है और कई कार्यकर्ता चौपारण से रांची तक उनके साथ जाने की तैयारी में हैं। 



स्थानीय लोगों का कहना है कि उमाशंकर अकेला के कांग्रेस में आने से पार्टी को क्षेत्र में नई मजबूती मिल सकती है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके जुड़ने से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को संगठनात्मक लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर इस कदम को क्षेत्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जिससे कांग्रेस पार्टी को बरही और आसपास के इलाकों में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


ट्रेंडिंग