वैशाली एक्सप्रेस में बिहार जा रहा 99 लाख रुपए बरामद, विधानसभा चुनाव में बांटने की थी तैयारी

वैशाली एक्सप्रेस में बिहार जा रहा 99 लाख रुपए बरामद, विधानसभा चुनाव में बांटने की थी तैयारी

07 Nov 2025 |  23

 



गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के गाेरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भारी नकदी बरामद की गई है। नई दिल्ली से गोरखपुर होते हुए बरौनी जाने वाले वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 99 लाख रुपये नकद बरामद किया है।अंदेशा जताया जा रहा है कि इस पैसे को बिहार चुनाव में बांटने के लिए भेजा जा रहा था।टीम ने मोकामा के एक युवक को 99 लाख रुपए के साथ पकड़ा है।टीम ने युवक से रुपयों के बारे में पूछा तो वह ठीक से कुछ बता नहीं पाया।जीआरपी और आरपीएफ ने नकदी की जांच के लिए गोरखपुर की आयकर की टीम को बुलाया है।आयकर विभाग के आशुतोष और चन्द्रमणि मौके पर जांच कर रहे हैं। 



जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज सिंह ने बताया कि गोरखपुर प्लेटफार्म पर नकदी पकड़ी गई है। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के मोकामा जिले का है। 99 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस बारे में बारे खुलासा हो जाएगा।



बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल गुरुवार को शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में सर्वाधिक मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर में 70.96 प्रतिशत, समस्तीपुर में 70.63 प्रतिशत, मधेपुरा में 67.21 प्रतिशत, वैशाली में 67.37 प्रतिशत, सहरसा में 66.84 प्रतिशत, खगड़िया में 66.36 प्रतिशत, लखीसराय में 65.05 प्रतिशत, मुंगेर में 60.40 प्रतिशत, सीवान में 60.31 प्रतिशत, नालंदा में 58.91 प्रतिशत और पटना में 57.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।आयोग के अनुसार बिहार में 1951-52 के विधानसभा चुनाव में राज्य का सबसे कम 42.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार पहले चरण का मतदान वर्ष 2000 में दर्ज 62.67 प्रतिशत से अधिक रहा।


ट्रेंडिंग