मथुरा।बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन जोड़ो पदयात्रा का दिल्ली से आगाज हो गया है। भारत के लोगों में जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए गांव-गांव और गली-गली संपर्क करते हुए धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से वृंदावन पहुंचेंगे।ब्रज में यात्रा के प्रवेश करते ही कई संतों का यहां जमावड़ा होगा।यात्रा के आखिरी दिन 16 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री फिल्म अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव सहित कई अन्य कलाकारों के साथ श्रीबांकेबिहारी के मंदिर में उन्हें ध्वजा भेंट करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के साथ अयोध्या,दिल्ली, चित्रकूट समेत ब्रज के कई संत रहेंगे।
वृंदावन के प्रमुख संत आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने बताया है कि सनातन की इस पदयात्रा से ऐसी अलख जगेगी,जिसे बुझाना मुश्किल होगा।कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रयास सार्थक होंगे।ब्रज के संत उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उनका ब्रज में ऐसा स्वागत होगा, जो युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। ब्रज में यात्रा के दौरान संतों के अलावा अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव भी शामिल होंगे। इसके अलावा बाबा रामदेव के आने की भी संभावना है, लेकिन अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि सनातन जोड़ो यात्रा में वृंदावन में केवल पांच सौ लोग ही अंदर आ पाएंगे।प्रशासन ने रविवार होने के कारण यात्रा में शामिल लोगों में से प्रमुख लोगों को ही छटीकरा से बांकेबिहारी मंदिर आने की अनुमति दी है।रविवार होने के कारण वैसे ही बिहारीजी के मंदिर में भीड़ रहती है। ऐसे में यात्रा में शामिल लाखों लोगों की भीड़ से यातायात व्यवस्था के चरमराने की स्थिति पैदा हो जाएगी।यात्रा के ब्रज में आते ही हाईवे से लेकर वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया जाएगा।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा के लिहाज से कई थानों के फोर्स को तैनात किया जाएगा। साथ ही यातायात का विशेष प्लान तैयार किया गया है।