विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदर क्षेत्र में छह धान क्रय केंद्रों का किया उद्घाटन

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदर क्षेत्र में छह धान क्रय केंद्रों का किया उद्घाटन

16 Dec 2025 |  16

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हज़ारीबाग़।सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को सदर,कटकमदाग और दारू प्रखंडों में कुल छह धान क्रय केंद्र (पैक्स) का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने सदर प्रखंड के सिलवार,मेरु और मोरांगी, कटकमदाग प्रखंड के पसई और नवाडीह और तदारू प्रखंड के बसोबार गांव पहुंचकर केंद्रों का शुभारंभ किया।



उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि धान क्रय केंद्रों के शुरू होने से किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा मिलेगी और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से प्राप्त होगा। विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को बिचौलियों से मुक्त कर सीधे लाभ पहुंचाना है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।



विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि गांव के समीप ही धान क्रय केंद्र उपलब्ध होने से किसानों का समय और श्रम दोनों की बचत होगी तथा खरीद प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित बनेगी। विधायक ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा और किसानों के हितों की रक्षा के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।



उद्घाटन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पैक्स पदाधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे और इस पहल का स्वागत किया।


ट्रेंडिंग