हटवारिया वन आरोग्य पार्क का हुआ लोकार्पण

हटवारिया वन आरोग्य पार्क का हुआ लोकार्पण

16 Dec 2025 |  16

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज,चतरा।जिले के हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी तलहटी पर स्थित हटवारिया में बने वन आरोग्य पार्क का चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह,विधायक जनार्दन पासवान,जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी और डीएफओ राहुल मीणा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ पूजाकर फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने पूरा पार्क का भ्रमण किया।वहीं पार्क में बने वुड हाउस का एक एक रुम का निरीक्षण किया।इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह ने वन विभाग की कार्यकुशलता की सराहना की।



सांसद कालीचरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह स्थल प्राकृतिक रूप से सुंदर है।यह लोगों को काफी पसंद आएगा।नई पीढ़ी को पर्यावरण को लेकर काफी प्रेरणा मिलेगी।सांसद ने पार्क में बनाया गया वॉच टॉवर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वॉच टॉवर से वन महकमा को दूर-दूर तक निगरानी करने में सहुलियत होगी,जिससे वन अपराध को रोकने में भी मदद मिलेगी,जिसके माध्यम से वन व वन सम्पदा व वन्य प्राणियों को सरंक्षण मिलेगी। 



इस दौरान कालीचरण सिंह ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई। सांसद ने कहा कि इस बात को लेकर मैं डीसी से वार्ता करूंगा। कम से कम पिकेट बना दे या यहां ग्रामीण पुलिस कम से कम प्रतिनियुक्त कर दे। 



इस दौरान रेंजर सूर्यभूषण कुमार,प्रभारी वनपाल पवन कुमार, भाजपा नेता युगल किशोर सिंह,विधायक प्रतिनिधि रोशन कुमार सिंह,लोजपा जिला अध्यक्ष गौरी यादव,सांसद प्रतिनिधि देवकुमार पासवान,पूर्व जिप सदस्य सुनील दास,रोहित कुमार,विनोद पासवान,जयद्रथ सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


ट्रेंडिंग