उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा का किया निरीक्षण
16 Dec 2025 | 15
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सोमवार को चतरा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं,साफ-सफाई, दवा भंडारण,मरीजों को दी जा रही सेवाओं और अभिलेखों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता हो।उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र में नियमित उपस्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मरीजों से भी संवाद किया और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाएं।