दैहर पंचायत में प्रशिक्षु आईएएस आनंद ने किया निरीक्षण, की योजनाओं की सराहना,बच्चों से किया इंटरेक्शन,बढाया मनोबल

दैहर पंचायत में प्रशिक्षु आईएएस आनंद ने किया निरीक्षण, की योजनाओं की सराहना,बच्चों से किया इंटरेक्शन,बढाया मनोबल

16 Dec 2025 |  15

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दैहर,चौपारण।सोमवार को प्रखंड के सबसे बड़े पंचायत दैहर का झारखंड कैडर के आईएएस आनंद कुमार के साथ चौपारण प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतेश भाष्कर और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा पंचायत स्तरीय योजनाओं और संस्थानों का व्यापक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिवालय,उत्क्रमित उच्च विद्यालय,अस्पताल सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना के लाभुकों और मनरेगा सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।



पंचायत भवन स्थित ज्ञान केंद्र को देखकर प्रशिक्षु आईएएस आनंद कुमार काफी प्रभावित हुए।आनंद ने पंचायत में संचालित योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय में साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था, कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास की विशेष रूप से सराहना की गई।



निरीक्षण के क्रम में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास,15वें वित्त आयोग की योजनाओं,मनरेगा,पेंशन योजना और राशन कार्ड लाभुकों की जांच की गई,जिसे अधिकारियों ने संतोषजनक बताया। इस दौरान पंचायत के मुखिया ब्रहमदेव भुइंया द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की अधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। लाभुकों से सीधा संवाद कर योजनाओं के लाभ मिलने की जानकारी भी ली गई।



विद्यालय भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस आनंद कुमार ने बच्चों से सावित्रीबाई फुले और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन और योगदान के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें प्रेरणादायी जानकारी भी प्रदान की।



निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पंचायत में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। मौके पर समाजसेवी नागेन्द्र कुशवाहा सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


ट्रेंडिंग