राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रामविलास दास वेदांती को सरयू में दी गई जल समाधि,योगी ने दी श्रद्धांजलि
राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रामविलास दास वेदांती को सरयू में दी गई जल समाधि,योगी ने दी श्रद्धांजलि
16 Dec 2025 | 9
अयोध्या।राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा वशिष्ठ भवन पीठाधीश्वर पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास वेदांती की आज अंतिम यात्रा अयोध्या में शोभायात्रा की तरह निकाली गई।वेदांती की हिंदू धाम वासुदेव घाट से निकली शोभायात्रा अयोध्या में भ्रमण करते हुए सरयू तट पहुंची।यहां वेदांती को जल समाधि देकर नम आंखों से विदाई दी गई।इसके पहले 12:50 बजे हिंदू धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेदांती को नमन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दस बजे निर्धारित शोभायात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देरी से आने से विलंवित हो गई।कोहरे से सीएम का विमान लखनऊ से दोपहर 12बजे उड़ान भरा।महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजकीय विमान से पहुंचे सीएम योगी सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे।इस दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह,ब्रजभूषण शरण सिंह,विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महंत धर्म दास,महंत संजय दास,लक्ष्मण किला नींव महंत मैथिली रमण,मणिराम छावनी महंत कमलनयन दास,शरण, श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास,नुमत निवास महंत मिथिलेश नंदिनी शरण,डाॅक्टर सुनीता शास्त्री, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य,दिगम्बर अखाड़ा महंत राम-लखन दास,विहिप के भोलेन्द्र सिंह,शरद शर्मा,कमलेश श्रीवास्तव,शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
बता दें कि राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास वेदांती का सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वेदांती 10 दिसंबर को रामकथा के लिए रीवा गए थे,तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। वेदांती का दो दिनों से इलाज चल रहा था।रविवार शाम को रीवा के अस्पताल में वेदांती को दिल का दौरा पड़ा।उन्हें एयर एम्बुलेंस से भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईएमएस) ले जाने का प्रयास किया गया,लेकिन घने कोहरे से विमान रीवा में लैंड नहीं कर सका।कुछ ही देर बाद वेदांती का निधन हो गया।