उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
14 Jan 2026 | 17
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा बागशीशा में जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक और आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वर्तमान स्थिति,छात्र संख्या,कक्षावार नामांकन और विद्यालय को संचालित करने में आ रही समस्याओं की जानकारी प्रस्तुत कर की गई।विद्यालय की योग,खेलकूद और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने लड़के- लड़कियों के अनुपात,बोर्ड और नॉन-बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम,विज्ञान और मानविकी संकाय की स्थिति सहित विभिन्न शैक्षणिक पहलुओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी गतिविधियों में निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। आधारभूत सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
निरीक्षण और बैठक के दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत कराया गया,जिस पर उपायुक्त मनीष कुमार ने बैठक में ऊपरी क्षेत्र में निर्माण कार्य को तेज़ गति से पूर्ण करने का आश्वासन,विद्यालय परिसर में दो हैंडपंप लगाने की स्वीकृति,गंदगी,भोजन अवशेष और सीवेज निपटान की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश,परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए दो फ्लड लाइट लगाने का आश्वासन,विद्यालय के सुचारू संचालन के लिए 2 टन क्षमता के 2 एयर कंडीशनर,2 आरओ वाटर प्यूरीफायर की मंजूरी,दो मंजिला सांस्कृतिक कक्ष के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू करने और भवन निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण संस्थान है,यहां अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शैक्षणिक और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।