जरूरतमंदों के बीच आनंद मार्ग आश्रम की शानदार पहल,125 कंबलों का किया वितरण

जरूरतमंदों के बीच आनंद मार्ग आश्रम की शानदार पहल,125 कंबलों का किया वितरण

14 Jan 2026 |  21

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा इस शीतलहरी और हाड़ कंपाने वाली ठंड  में गरीबों,लाचारों और जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को 125 कंबलों का वितरण वितरण किया गया।शहर के जिरवाबाड़ी अंतर्गत छोटा पचगढ़ स्थित आनंद मार्ग आश्रम में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में गांव और आसपास के क्षेत्रों के निर्धन,विकलांग,असमर्थ और विधवाओं के बीच दीदी आनंदविष्णुमया आचार्या ने अपने सहयोगियों के साथ कम्बल बांटे। 



इस मौके पर आनंदविष्णुमया आचार्या ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इसी सेवा भाव से सभी के बीच एक सौ पच्चीस से अधिक कंबलों का वितरण किया गया, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। ये वितरण विशेष सेवा कार्यक्रमों के तहत किए जाते हैं।      



प्रभाकर देव ने कहा कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा अब तक समाज हित में अनेकों सेवा मूलक कार्य किए गए हैं। इस ठंड के मौसम को देखते हुए यह कार्यक्रम निरंतर अन्य जगहों पर भी किया जाएगा।



दादा आचार्य ब्रह्मगोपालानंद अवधूत ने समाज के सामर्थ्यवान,सामाजिक,राजनीतिक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अपने क्षेत्र में गरीबों और असहायों के बीच ठंड से बचाव के लिए इस तरह के सामाजिक कार्य करने की अपील की। 



इस अवसर पर AMURT के दीदी आनंदविष्णुमया आचार्या, दादा आचार्य ब्रह्मगोपालानंद अवधूत, बेबी दीदी, आशुतोष रंजन, अरुण कुमार, प्रभाकर देव, गांव के गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधु सहित अन्य आनंदमार्गीय दीदी व भैया उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग