भक्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सुखजोरा नाग बाबा मेला

भक्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सुखजोरा नाग बाबा मेला

08 Jul 2024 |  135

 

प्रतिनिधि,बासुकीनाथ।रविवार को जरमुंडी प्रखंड के प्रसिद्ध सुखजोरा नाग बाबा मंदिर में नाग देवता की पूजा अर्चना को लेकर प्रातः काल से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।सुखजोरा नाग बाबा मंदिर जरमुंडी प्रखंड के सुखजोरा गांव में स्थित है।सुखजोरा नाग मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर प्रत्येक वर्ष बंगाल,बिहार और झारखंड के कई जिलों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

 

बता दें कि दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड स्थित सुखजोरा नाग बाबा मंदिर का मेला संथाल परगना प्रमंडल का सबसे बड़ा नाग देवता का मेला लगता है।इस मेले में दूर-दूर से बिहार और बंगाल तथा स्थानीय व्यापारियों की भीड़ आम बेचने के लिए उमड़ती है।सुखजोरा नाग बाबा मेला नाग देवता की पूजा अर्चना और आम बिक्री के लिए प्रसिद्ध है।इस वार्षिक मेले में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है,लेकिन लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण मेले में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बासुकीनाथ नोनीहाट मार्ग के बीच में धोबेय नदी के किनारे मुख्य मार्ग से पश्चिम दिशा में लगभग एक किमी की दूरी पर सुखजोरा नाग मंदिर स्थित है।लोगों की नाग देवता के प्रति बहुत श्रद्धा है।मेला में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा नाग देवता को पूजन सामग्री से भरा डाली चढ़ाया जाता है।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा नाग पोखर से नाग मंदिर तक दंडवत भी दिया जाता है।

 

रविवार को सुखजोरा मेला में हजारों की भीड़ देखी जा रही है।धोबेय पुल और बासुकीनाथ नोनीहाट सुखजोरा पथ लगभग तीन घंटे से जाम है । लोग मेले में शीघ्र पहुंचने के लिए उतावले हो रहे हैं,जिससे बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग में भीड़ के कारण जाम लगा हुआ है। सुखजोरा नाग बाबा मंदिर में अबतक दर्जनों पाठा का बलि दिया जा चुका है।सुखजोरा नाग बाबा मंदिर के बारे ने लोगों में मान्यता है कि नाग मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वहां का नीर और प्रसाद ग्रहण करने से लोगों को साल भर पर्यंत सर्पदंश से मुक्ति मिल जाती है।सुखजोरा नाग मंदिर में दर्जनों दुकानें भी हैं,जिसमें लोगों के  घरेलू और निजी जरुरत का सामान मिल जाता है।बच्चों के मनोरंजन के लिए भी खेल तमाशे मेला में उपलब्ध है।एक दिवसीय सुखजोरा नाग बाबा मेला में लाखो का व्यापार होता है।वैसे तो जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में कई नाग मंदिर अवस्थित हैं, लेकिन सुखजोरा नाग बाबा मंदिर की बात ही निराली है।इस नाग बाबा मंदिर के प्रति लोगों की श्रद्धा और विश्वास देखते ही बनती है। जरमुंडी प्रखंड के सुखजोरा नाग बाबा मेला एक प्रसिद्ध पारिवारिक मेला है।जहां लोग अपने परिजनों के साथ मेला में पहुंचते हैं ।

ट्रेंडिंग