बालूमाथ पंचायत सचिवालय परिसर में दिन भर उमड़ी रही भीड़,लिंक रहा फेल,महिलाएं लौटी निराश,मंईयां सम्मान योजना को लेकर लगी रही महिलाओं की भीड़

बालूमाथ पंचायत सचिवालय परिसर में दिन भर उमड़ी रही भीड़,लिंक रहा फेल,महिलाएं लौटी निराश,मंईयां सम्मान योजना को लेकर लगी रही महिलाओं की भीड़

04 Aug 2024 |  49

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार।झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड के पंचायत सचिवालय परिसर में महिलाओं का जमवाड़ा लगा रहा। 

 

बताते चलें कि हेमंत सरकार द्वारा राज्य के 21 वर्ष से 50 वर्ष के महिलाओं को प्रति माह मंईयां सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाता में भुगतान करने का प्रावधान बनाया गया है,जिसे लेकर 3 से 10 अगस्त तक पंचायत सचिवालय परिसर भवन में विशेष कैंप का आयोजन कर योग्य महिलाओं का आवेदन प्राप्त करना था,लेकिन शनिवार को योजना का पोर्टल दिन भर फेल रहा।महिलाओं की भीड़ लगी रही।अंत में महिला निराश होकर अपने घर लौट गईं।कुछ आवेदिका फार्म लेने को लेकर,फॉर्म भरने को लेकर परेशान देखी गईं।

 

लिंक फेल को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि प्रखंड के बसिया पंचायत में एक आवेदिका का आवेदन अपलोड हुआ है।उसके बाद लिंक में तकनीकी खराब आ जाने के कारण लोगों का फॉर्म अपलोड नहीं हो पाया। तकनीकी खराबी सुधरते ही आवेदिकाओं का आवेदन अपलोड किया जाएगा।

ट्रेंडिंग