अनाथ बच्चों के लिए डालसा की अनोखी पहल,पांच अनाथ गरीब बेटियों को पढ़ाई के लिए नवरात्र में स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा

अनाथ बच्चों के लिए डालसा की अनोखी पहल,पांच अनाथ गरीब बेटियों को पढ़ाई के लिए नवरात्र में स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा

06 Oct 2024 |  48

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।डालसा की पहल से नवरात्र के दौरान शनिवार को पांच अनाथ बेटियों को नया जीवन मिला। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर जिले मे चलाए जा रहे वात्सल्य योजना के तहत गठित स्पेशल टीम ने हिरापुर मध्य विद्यालय में पढ रही पांच ऐसी नाबालिग बेटियों और चार नाबालिग लड़के को चिन्हित किया जो अत्यंत गरीब है,जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है।वे अपने रिश्तेदारों के यहां रहते हैं और स्कूल के बाद दुकानों मे काम करते हैं। 

 

स्पेशल टीम ने शनिवार को इसकी सूचना डालसा को दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फौरन इस सूचना पर कारवाई करने का आदेश सचिव डालसा राकेश रोशन को दिया। सचिव ने सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी एवं हिरापुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को सभी चिन्हित 9 नाबालिगों के साथ डालसा कार्यालय में बुलाया। मौके पर ही पांच नाबालिग बेटियों और चार नाबालिग बच्चों के सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए।अवर न्यायाधीश सह सचिव ने रेस्क्यू किए गए बच्चों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पानशरसीप (प्रायोजन) योजना के तहत मिलने वाले चार हजार रुपए प्रत्येक माह 18 वर्ष की आयु तक का भुगतान करवाने तथा उससे संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई कर तीस दिनों के अंदर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है।डालसा की इस पहल से सभी बच्चों को नया जीवन मिला।

 

बच्चों ने कहा कि वह पढ़ाई लिखाई कर अधिकारी बनना चाहते हैं परंतु माता-पिता के नहीं रहने व गरीबी के कारण वे लोग मायूस हो गए थे। आज उन्हें नया जीवन मिला है।

ट्रेंडिंग