आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

06 Oct 2024 |  59

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव,हजारीबाग।तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एनएमएल पकरी बरवाडीह ने जागृति महिला संघ के सहयोग से आधुनिक कृषि प्रणालियों पर आयोजित किया था। शनिवार को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।इस कार्यक्रम में एक समापन सत्र आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुजिता,हॉली क्रॉस कृषि विज्ञान ट्रस्ट की सचिव और एसके सेनापति, सीएसआर के डीजीएम ने की।

 

सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त फीडबैक और आधुनिक कृषि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कई ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त की और किसानों की स्थितियों में सुधार के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता की सराहना की।

 

दो अक्टूबर को शुरू हुए इस कार्यक्रम ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी प्रथाओं और स्थायी तकनीकों पर जोर दिया,जिससे आसपास के किसानों को आधुनिक कृषि के बारे में जानकारी मिल सके और वे अपने जीवन स्तर को सुधारने में आधुनिक कृषि का सहयोग ले सकें।

ट्रेंडिंग