जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीण का घर किया ध्वस्त,बैल की ली जान,फसल रौंदकर किया बर्बाद

जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीण का घर किया ध्वस्त,बैल की ली जान,फसल रौंदकर किया बर्बाद

06 Oct 2024 |  53

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार।वन क्षेत्र अंतर्गत मासियातू पंचायत के लक्षीपूर गांव व चेताग पंचायत के ग्रेनजा ग्राम में शुक्रवार मध्य रात्रि जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर एक ग्रामीण के घर दो पालतू बैल और किसान के लगे खेत में फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। 

 

 पीड़ित परिवारों से मिली जानकारी के अनुसार दर्जन से ऊपर जंगली हाथी लक्षीपुर ग्राम पहुंचकर मुन्ना गंझू के दो पालतू बैल को पटक कर मार डाला और मिट्टी के घर को ध्वस्त कर दिया। उधर दूसरी ओर ग्रेनजा गांव में किसान दयाल यादव और वीरेन्द्र यादव के खेत में लगे धान के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। इस घटना से पीड़ित परिवारों को एक लाख से ऊपर का आर्थिक नुकसान हुआ है। भुक्तभोगी परिवारों ने स्थानीय प्रशासन व वन विभाग से नियम संगत हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके। 

 

बताते चले कि बालूमाथ वन क्षेत्र में इन दिनों लगातार जंगली हाथियों से ग्रामीणों के जान माल का नुकसान हो रहा है,लेकिन अबतक वन विभाग हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाने में असफल रही है।

ट्रेंडिंग