भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने जमुनी पंचायत के विभिन्न गांव में जन आशीर्वाद यात्रा कर जनता से मांगा समर्थन

भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने जमुनी पंचायत के विभिन्न गांव में जन आशीर्वाद यात्रा कर जनता से मांगा समर्थन

09 Nov 2024 |  47

 

प्रतिनिधि,मधुपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने शुक्रवार को चरपा और जामुनी पंचायत के बिल्ली जमुनी,लक्खीबाजार,रूपाबाद,मटियारा,पनियारा गजंडा,बरही,पितिंजिया,सरैहता,संथाली,सिमरा, पथरा आदि गांवों में जन आशीर्वाद यात्रा कर जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

 

 ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गंगा नारायण सिंह ने कहा कि हम हिंदुओं के बीच ही कुछ तथा कथित धर्मनिरपेक्ष लोग अपने धर्म रास्ता पर भी खिलवाड़ कराने से नहीं रोकते। पिछले दिनों मधुपुर में झील तालाब घाट पर हिंदुओं के सबसे बड़े नेम निष्ठा के त्योहार पर जिस प्रकार हिन्दू धर्म को कलंकित कराने का प्रयास किया गया वह अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हम सनातनी अगर एकजुट नहीं हुए तो अपने हिंदू समाज के ही कुछ छदम धर्मनिरपेक्ष लोग हिंदू धर्म का बेड़ा गर्क करा देंगे। 

 

गंगा नारायण सिंह ने कहा कि मैं सभी धर्म का सम्मान करता हूं,लेकिन अन्य धर्म के मानने वाले हमारे हिन्दू धर्म और आस्था पर चोट पहुंचाने का प्रयास करेगा तो न सिर्फ मैं बल्कि कोई भी सनतानी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके पुरजोर विरोध करेगा। लोगों से अपील करते हुए गंगा नारायण सिंह ने कहा कि समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर अपने धर्म और संस्कृति के अपमान का बदला वोट से लें और मधुपुर में कमल खिलाऐं ।

 

जन आशीर्वाद यात्रा में साथ चल रहे जिला परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि हमारे समाज का वोट बंट रहा है। ऐसे भ्रम में न पड़े और अपने समाज का एक मुस्त वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में करें।

 

इस जन आशीर्वाद यात्रा में पवन दास,किशन यादव,रिंकू झा, ओंकार भैया, धनंजय रवानी, मणिकांत झा,कौशल झा,अनिल झा,महेश्वर यादव, बालकिशन तुरी,कुंदन भाई सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ रहे।

ट्रेंडिंग